17 हजार पीस नशीली दवा जब्त
गुप्त सूचना पर की कार्रवाई
10-प्रतिनिधि, नरपतगंज घूरना थाना क्षेत्र के पथराहा बीओपी मेहता टोला के समीप घूरना पुलिस व एसएसबी जवानों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 17 हजार पीस नशीली टैबलेट को जब्त कर लिया. जबकि इस कार्रवाई में तस्कर मौके से भाग निकला. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी व पुलिस के द्वारा भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 190/2 के नजदीक से नेपाल से बड़ी संख्या में तस्करी कर भारत लाये जा रहा प्रतिबंधित नशीली दवा को जब्त किया गया है. वहीं तस्कर मौके से फरार हो गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि अज्ञात तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है