20.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन की ठोकर से बाइक सवार 17 वर्षीय छात्र की मौत

मौत के बाद घर में पसरा मातम

इकलौते पुत्र की मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम पटना में रह कर तैयारी तैयारी करता था अमित फोटो-3-मृतक छात्र का फाइल फोटो. प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच के चकरदाहा के समीप शनिवार की रात वाहन की ठोकर से 17 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी. सूचना पर पहुंचे नरपतगंज पुलिस ने मृतक छात्र का शव को कब्जे में लिया. जहां परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को परिजन को सुपुर्द कर दिया. मृतक छात्र में पोसदाहा पंचायत के वार्ड 11 निवासी 17 वर्षीय अमित कुमार पिता उमाकांत पासवान बताया जा रहा है. मृतक छात्र के पिता मध्य विद्यालय पोसदाहा उत्तर में शिक्षक हैं. जो अपने पिता का इकलौता चिराग था. बहन नहीं थी. पटना में रहकर पढ़ाई कर रहा था. 4 से 5 दिन पूर्व ही घर लौटा था. वहीं परिजन बदहवास है तो पूरे गांव में शोक का माहौल है. जानकारी अनुसार छात्र शनिवार को किसी काम से बाइक से फारबिसगंज गया था. जहां से रात में अपने घर अकेले लौट रहा था. इसी बीच नरपतगंज फारबिसगंज एनएच के चकरदाहा के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा व नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायल छात्र को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज भेजा. जहां रास्ते में ही छात्र की मौत हो गयी. मौत की जानकारी मिलते ही नरपतगंज थाना पुलिस ने मृतक छात्र का शव को कब्जे में लेना चाहा. लेकिन परिजनों के द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया गया. थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया की अज्ञात वाहन की ठोकर से 17 वर्षीय छात्र की मौत मामले में परिजनों के द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन नहीं दिया गया है. ———– पांच लीटर बियर बरामद फोटो-4-जब्त बियर. कुर्साकांटा. शनिवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर सोनामनी गोदाम पुलिस छापामारी में सेनवाड़ी से पांच लीटर बियर बरामद की गयी. थानाध्यक्ष सोनामनी गोदाम थाना नवीन कुमार ने बताया कि संयुक्त छापामारी में 05 लीटर बियर बरामद किया गया है. हालांकि छापेमारी करने गई पुलिस वाहन को देखते ही कारोबारी मौके से भाग निकला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें