15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच सौ मलेरिया जांच किट वितरित

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक में लिये गये कई निर्णयफोटो-1-बैठक में मौजूद सीएस व अन्य स्वास्थ्य कर्मी प्र्रतिनिधि, अररियाजिले में चल रही स्वास्थ्य संबंधी योजना की समीक्षा के क्रम में कई नयी कार्य योजनाओं का खुलासा हुआ. मौके पर पोलियो, कालाजार, मलेरिया सहित अन्य बीमारियों के रोक-थाम के लिए जिले में संचालित योजनाओं की समीक्षा […]

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक में लिये गये कई निर्णयफोटो-1-बैठक में मौजूद सीएस व अन्य स्वास्थ्य कर्मी प्र्रतिनिधि, अररियाजिले में चल रही स्वास्थ्य संबंधी योजना की समीक्षा के क्रम में कई नयी कार्य योजनाओं का खुलासा हुआ. मौके पर पोलियो, कालाजार, मलेरिया सहित अन्य बीमारियों के रोक-थाम के लिए जिले में संचालित योजनाओं की समीक्षा के साथ ही इस योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए नयी रणनीति तय की गयी. सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय में समीक्षा तीन पालियों में हुई. बैठक में तय हुआ कि 15 नवंबर तक जिले के विभिन्न हिस्सों में हो रहे डीडीटी छिड़काव के प्रति स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक करेगा. मिली जानकारी मुताबिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक पांच सौ मलेरिया जांच किट विभिन्न प्रखंडों में वितरित की गयी है. सिविल सर्जन बीके ठाकुर ने बताया कि किट वितरण से लोगों को इससे संबंधित जांच में आसानी हो रही है. मलेरिया के कुछ मामले में सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग मरीजों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध करने के प्रयास में लगा है. बैठक में कुष्ठ, डीबी, पोलियो उन्मूलन सहित अन्य कई योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक के दौरान सीएस ने कर्मियों को स्वास्थ्य योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए दिशा-निर्देश दिये. समीक्षा बैठक में एसीएमओ डॉ अरुण कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ मोईज, डीपीओ रेहान अशरफ, अरुण कुमार सिंह, अरुणेन्दु झा, डीएफआइडी के कार्यक्रम प्रबंधक परिमल कुमार झा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें