डांस देखने गये युवक का शव मिला
परिहारी नहर पुल के नीचे मिला शवपरिजनों ने दर्ज करायी प्राथमिकीफोटो-2-युवक का शव प्र्रतिनिधि,भरगामा भरगामा गोविंदपुर मार्ग पर परिहारी नहर पुल के नीचे मंगलवार को 35 वर्षीय युवक का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक युवक की पहचान प्रेम कुमार उर्फ पींकू के रूप में की गयी है. बताया जाता है […]
परिहारी नहर पुल के नीचे मिला शवपरिजनों ने दर्ज करायी प्राथमिकीफोटो-2-युवक का शव प्र्रतिनिधि,भरगामा भरगामा गोविंदपुर मार्ग पर परिहारी नहर पुल के नीचे मंगलवार को 35 वर्षीय युवक का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक युवक की पहचान प्रेम कुमार उर्फ पींकू के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि वह डीडीटी का छिड़काव करता था. सोमवार को सुपौल जिले के गोविंदपुर मे हो रहे डांस प्रोग्राम देखने अपने घर से निकला था. तीन-चार सहकर्मी भी उनके साथ थे. वह डांस देख कर वापस नहीं लौटा. मंगलवार की सुबह शौच के लिए नहर किनारे गये लोगों को पुल के नीचे उसका शव मिला. तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची भरगामा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. मृतक पींकू के बड़े भाई उमेश कुमार सिंह के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें कहा गया है कि पींकू साइकिल से डांस प्रोग्राम देखने निकला था. उनके साथ कुछ सहकर्मी भी थे. आधी रात को उसक ा भाई घर लौटने लगा, तो शिवशंकर सिंह व संतोष सिंह भी साथ था. लेकिन पिंकू लौट कर घर नहीं आया. घटना के संबंध में भरगामा थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा़ पुलिस विभिन्न बिदुओं पर जांच कर रही है़