निर्दोष जेल जाने से बचा
प्रतिनिधि, कुर्साकांटा कुआड़ी ओपी क्षेत्र से अपहृता नाबालिग राधा की बरामदगी ने सामाजिक समरसता को भंग नहीं होने दिया. स्थानीय मुखिया, सरपंच व बुद्धिजीवियों व ओपी अध्यक्ष की सूझबूझ ने 24 घंटे के अंदर ने केवल अपहरण की गुत्थी को सुलझ गयी. वहीं सामाजिक सदभाव भी कायम रहा. ज्ञात हो कि अपहरण के मामले में […]
प्रतिनिधि, कुर्साकांटा कुआड़ी ओपी क्षेत्र से अपहृता नाबालिग राधा की बरामदगी ने सामाजिक समरसता को भंग नहीं होने दिया. स्थानीय मुखिया, सरपंच व बुद्धिजीवियों व ओपी अध्यक्ष की सूझबूझ ने 24 घंटे के अंदर ने केवल अपहरण की गुत्थी को सुलझ गयी. वहीं सामाजिक सदभाव भी कायम रहा. ज्ञात हो कि अपहरण के मामले में शक मुख्तार पर था. पुलिस ने मामले की नाजुकता को देखते हुए मो मुख्तार को हिरासत में लेकर अनुसंधान प्रारंभ किया. 24 घंटे के अंदर ही अपहृता मिल गयी. वहीं एक निर्दोष युवक भी जेल की सलाखों के पीछे जाने से बच गया.