चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुहर्रम संपन्न
प्रतिनिधि, भरगामा भरगामा प्रखंड में मुहर्रम त्योहार शांति पूर्वक संपन्न हो गया. इस दौरान कही से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. मुहर्रम को लेकर प्रखंड क्षेत्र में चाक-चौबंद प्रशासनिक व्यवस्था दिखी. पांच सेक्टरों में बांट कर प्रशासनिक पदाधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे. खास कर वीरनगर क्षेत्र में पुलिस प्रशासन चौकस था. मुहर्रम […]
प्रतिनिधि, भरगामा भरगामा प्रखंड में मुहर्रम त्योहार शांति पूर्वक संपन्न हो गया. इस दौरान कही से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. मुहर्रम को लेकर प्रखंड क्षेत्र में चाक-चौबंद प्रशासनिक व्यवस्था दिखी. पांच सेक्टरों में बांट कर प्रशासनिक पदाधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे. खास कर वीरनगर क्षेत्र में पुलिस प्रशासन चौकस था. मुहर्रम को लेकर मुसलिम भाईयों ने ताजिया जुलूस निकाल कर करबला मैदान में करतब दिखाया. बड़ी संख्या में हिंदू भाई भी वीरनगर के करबला में पहुंच कर ताजिया जुलूस में शामिल हुए. वीरनगर, हिंगवा, नया भरगामा आदि गांव में जहां बीडीओ रतन कुमार दास, सीओ वीरेंद्र झा, थानाध्यक्ष ओमप्रकाश पुलिस बल के साथ मौजूद थे. वहीं सिरसिया, हनुमानगंज, महथावा आदि में आपूर्ति पदाधिकारी अरुण शक्तिदेव, अनि उमेश सिंह, विकास कुमार आजाद प्रशासनिक व्यवस्था में लगे थे.