प्रशासन ने ली राहत की सांस

फोटो-27-सुरक्षा में तैनात पुलिस जवान प्रतिनिधि, अररिया तमाम अटकलों, संदेहों के बीच जिले में मुहर्रम शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आमजनों को भी कहना पड़ा कि ऐसी व्यवस्था पहली बार हुई. जिला प्रशासन इसको लेकर काफी चौकसी बरत रहा था. अमूमन सभी थाना क्षेत्रों में जहां शांति समिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 11:02 PM

फोटो-27-सुरक्षा में तैनात पुलिस जवान प्रतिनिधि, अररिया तमाम अटकलों, संदेहों के बीच जिले में मुहर्रम शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आमजनों को भी कहना पड़ा कि ऐसी व्यवस्था पहली बार हुई. जिला प्रशासन इसको लेकर काफी चौकसी बरत रहा था. अमूमन सभी थाना क्षेत्रों में जहां शांति समिति की बैठकों का दौर चलता रहा. वहीं ताजिया कमेटी के मुख्य सदस्यों, जिसके नाम से लाइसेंस था. उन्हें प्रशासन द्वारा पहचान पत्र दिया गया था. उनका मोबाइल नंबर प्रशासन ने ले रखा था. उनसे पल-पल की जानकारी ली जा रही थी. शांतिपूर्वक मुहर्रम संपन्न हो जाने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली.

Next Article

Exit mobile version