जेएनवी के छात्र-छात्रा भोपाल रवाना

युवा सांसद प्रतियोगिता में लेंगे भागफोटो:18-भोपाल के लिए रवाना होते जेएनवी के छात्र-छात्रा प्रतिनिधि,अररियाजवाहर नवोदय विद्यालय अररिया का चयन राष्ट्रीय स्तर के युवा सांसद प्रतियोगिता के लिए किया गया है. जेएनवी अररिया के छात्र को भारत के सर्वश्रेष्ठ तीन जेएनवी के बीच होने वाले राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:03 PM

युवा सांसद प्रतियोगिता में लेंगे भागफोटो:18-भोपाल के लिए रवाना होते जेएनवी के छात्र-छात्रा प्रतिनिधि,अररियाजवाहर नवोदय विद्यालय अररिया का चयन राष्ट्रीय स्तर के युवा सांसद प्रतियोगिता के लिए किया गया है. जेएनवी अररिया के छात्र को भारत के सर्वश्रेष्ठ तीन जेएनवी के बीच होने वाले राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त हुआ है. मालूम हो कि 18 सितंबर को अररिया की टीम ने वैशाली में आयोजित बिहार, झारखंड व बंगाल के तीन विद्यालय के बीच आयोजित प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया था. भोपाल रवाना होने वाली टीम में टीम के संयोजक संजीव साह, सह संयोजक आरके महारदा, पीके घटक, इंदू सिन्हा, अनुपमा आचार्य के साथ अध्यक्ष सदफ फातिमा, उपाध्यक्ष आशुतोष आनंद, पीएम मनौव्वर हुसैन, विपक्षी नेता आकाश कुमार, मंत्री बमबम, ऐहताशाम सुल्ताना व अपराजिता अमन, अमित आदि शामिल हैं. उक्त जानकारी जेएनवी के प्राचार्य डीके साहू ने दी.

Next Article

Exit mobile version