राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता में जनप्रतिनिधि करें सहयोग
फोटो:19-जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अन्यफोटो:20-उपस्थित जन प्रतिनिधि व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनिधि,अररियासुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर छह दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. इसकी सफलता को लेकर सोमवार को व्यवहार न्यायालय के सभा भवन में कुर्साकांटा व पलासी प्रखंड के मुखिया, सरपंच, बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारियों […]
फोटो:19-जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अन्यफोटो:20-उपस्थित जन प्रतिनिधि व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनिधि,अररियासुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर छह दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. इसकी सफलता को लेकर सोमवार को व्यवहार न्यायालय के सभा भवन में कुर्साकांटा व पलासी प्रखंड के मुखिया, सरपंच, बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला व सत्र न्यायाधीश रमेश तिवारी ने की. बैठक में अपर जिला व सत्र न्यायाधीश द्वितीय रामाकांत यादव, अपर जिला व सत्र न्यायाधीश चतुर्थ मनोज कुमार सिंह, तदर्थ अपर जिला व सत्र न्यायाधीश भुवनारायण यादव, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा, सब जज चतुर्थ सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुजीत कुमार श्रीवास्तव उपस्थित थे. मौके पर उपस्थित मुखिया व सरपंच से राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को सुलहनामा के आधार पर निबटारा करने में सहयोग की अपील की गयी. जानकारी दी गयी कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से फौजदारी, दीवानी मामलों के अलावा बिजली, वन विभाग, टेलीफोन सहित बैंक से जुड़े वादों का निबटारा किया जायेगा. कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र में मुकदमों के निष्पादन में सहयोग देने का भरोसा दिलाया.