Loading election data...

175 किलो गांजा जब्त, तस्कर फरार

तस्कर मौके से फरार

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 8:38 PM
an image

फोटो-5-जब्त गांजा के साथ पुलिस. प्रतिनिधि, नरपतगंज घूरना सीमा पर सोमवार को 56वीं बटालियन घूरना एसएसबी कैंप के जवान व घूरना पुलिस ने संयुक्त रूप से गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की सुबह 175 किलोग्राम गांजा जब्त किया. जबकि इस कार्रवाई के दौरान तस्कर मौके से भाग निकला. जानकारी अनुसार घूरना पुलिस व घूरना एसएसबी के जवानों को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से बड़ी मात्रा में गांजा का खेप लाकर पथराहा पंचायत के जटवारा गांव में रखा गया है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस व एसएसबी के जवानों ने भारत नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 191 के निकट पथराहा जटवारा में संयुक्त जटवारा वार्ड संख्या 12 में मो हसनेन के घर को घेर लिया. घर में छापामारी कर 175 किलोग्राम गांजा को जब्त कर लिया गया. वहीं मौके पर से गांजा तस्कर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि छापामारी में 175 किलो गांजा जब्त कर लिया या है. फरार तस्कर मो हसनेन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज ली गयी है. जल्द ही तस्कर मो हसनेन को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. ——————————- सड़क दुर्घटना में दो घायल पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग मार्गों पर हुई सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल हो गये. दोनों घायलों का इलाज पलासी पीएचसी में कराया गया. घायलों में बरहट गांव का मो रकीब,चहटपुर गांव का कलीम शामिल हैं. जानकारी देते पीएचसी के चिकित्सक डॉ अमित कुमार ने बताया कि दोनों घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. ————————— दो व्यक्तियों को सांप ने डसा पलासी. प्रखंड के दो अलग अलग गांव में रविवार को दो व्यक्तियों को सर्प ने डस लिया. जिससे दोनों लोग बेहोश हो गये. परिजनों ने इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया. पीड़ितों में पूजा कुमारी व कृपा कुमार शामिल हैं. जहां इलाज कर रहे पीएचसी के चिकित्सक डॉ अमित कुमार ने जानकारी देते बताया कि दोनों पीड़ित का उपचार के बाद खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. —————– मारपीट में पांच लोग घायल पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में पांच व्यक्ति घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज पलासी पीएचसी में कराया गया. घायलों में कलियागंज टप्पू टोला गांव का हकमेतुन, रकीम उद्दीन, बरहट गांव का फातमा, पेचैली गांव का रीता देवी, पंचानंद ठाकुर शामिल हैं.जहां जानकारी देते पीएचसी के चिकित्सक डॉ अमित कुमार ने बताया कि सभी घायल फिलहाल खतरे से बाहर बताया है. इलाज जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version