राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा का डीएम ने किया उदघाटन

फोटो:1-एंबुलेंस को विदा करते डीएम प्रतिनिधि, अररिया राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा के तहत जिले को छह एंबुलेंस मिले हैं. सभी छह एंबुलेंस को डीएम नरेंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को जिला स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया. सदर अस्पताल में आयोजित विशेष कार्यक्रम में डीएम ने हरी झंडी दिखा कर एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन किया. मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:05 PM

फोटो:1-एंबुलेंस को विदा करते डीएम प्रतिनिधि, अररिया राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा के तहत जिले को छह एंबुलेंस मिले हैं. सभी छह एंबुलेंस को डीएम नरेंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को जिला स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया. सदर अस्पताल में आयोजित विशेष कार्यक्रम में डीएम ने हरी झंडी दिखा कर एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन किया. मौके पर डीएम ने कहा कि अब जिलावासियों को बेहतर एंबुलेंस सेवा मिलेगी. वहीं डीपीएम रेहान असरफ ने बताया कि इन एंबुलेंस का इस्तेमाल प्रसूताओं को सेवा देने में किया जायेगा. जिन पीएचसी में प्रसव कार्यों का बोझ ज्यादा है. उन्हें अतिरिक्त एंबुलेंस मुहैया कराये जायेंगे. फारबिसगंज रेफरल अस्पताल, जोकीहाट रेफरल अस्पताल, रानीगंज रेफरल अस्पताल सहित कुर्साकांटा पीएचसी, नरपतगंज पीएचसी व अररिया सदर अस्पताल में एक-एक एंबुलेंस दिये गये हैं. मालूम हो कि 102 एंबुलेंस सेवा के तहत ही इस एंबुलेंस सेवा का लाभ उठाया जा सकेगा. इसके बेहतर संचालन के लिए जिला स्तर पर अलग कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो जिला स्वास्थ्य समिति के अधीन कार्य करेगा. एंबुलेंस सुविधा के उदघाटन के मौके पर एसीएमओ अरुण कुमार सिंह, अस्पताल प्रबंधक विकास कुमार झा, डीएस सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version