हल्दिया बिहार गांव में खुशी की लहर

सांसद ने लिया गोद ग्रामीणों को उम्मीद अब उनके गांव का होगा विकासप्रतिनिधि, अररियाफारबिसगंज प्रखंड के औराही पूरब पंचायत के हल्दिया बिहार गांव को सांसद ने गोद लिया. इस खबर से गांववासी खुशी से झूम उठे. बुधवार को ग्रामीणों ने गांव में जुलूस निकाल कर सांसद तसलीमउद्दीन के प्रति आभार प्रकट किया. मौके पर मो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:05 PM

सांसद ने लिया गोद ग्रामीणों को उम्मीद अब उनके गांव का होगा विकासप्रतिनिधि, अररियाफारबिसगंज प्रखंड के औराही पूरब पंचायत के हल्दिया बिहार गांव को सांसद ने गोद लिया. इस खबर से गांववासी खुशी से झूम उठे. बुधवार को ग्रामीणों ने गांव में जुलूस निकाल कर सांसद तसलीमउद्दीन के प्रति आभार प्रकट किया. मौके पर मो फिरोज आलम, मो हकीम, मो वसीक, मो अफाक, मो शमद, कमरूल, मोकीम, मिकाइल, डीलर निजाम, नरेश यादव, बिंदी पासवान, योगेंद्र पासवान, मो नौशाद, नुरूल होदा, मारुफ, रुस्तम सहित कई दर्जन ग्रामीणों ने खुशी का इजहार किया व कहा कि अब उनके गांव का विकास होगा. ग्रामीण फिरोज आलम ने कहा कि आजादी के वर्षों बाद ग्रामीणों में गांव की तरक्की की उम्मीद जगी है. उन्होंने कहा कि सांसद मो तसलीमउद्दीन को गांव में बुला कर सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version