सामाजिक दवाब का असर, वृद्ध पिता ने ढूंढ़ लाया पुत्र व प्रेमिका को

प्रतिनिधि, अररिया अचिन लाल ततमा उम्र 70 वर्ष, गांव महिषकोल ने सामाजिक दबाव को लेकर अपने पुत्र खैरकू ततमा को प्रेमिका के साथ पंजाब से ढूंढ़ लाया. दोनों को नगर थाना लाया गया. इसके बाद गुरुवार को थाना में अजब स्थिति दिखी. खैरकू की पहली पत्नी बिजली देवी भी अपने ससुर, भैंसुर, देवर के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:05 PM

प्रतिनिधि, अररिया अचिन लाल ततमा उम्र 70 वर्ष, गांव महिषकोल ने सामाजिक दबाव को लेकर अपने पुत्र खैरकू ततमा को प्रेमिका के साथ पंजाब से ढूंढ़ लाया. दोनों को नगर थाना लाया गया. इसके बाद गुरुवार को थाना में अजब स्थिति दिखी. खैरकू की पहली पत्नी बिजली देवी भी अपने ससुर, भैंसुर, देवर के साथ थाना पहुंची थी. सामाजिक दबाव की वजह यह थी कि खैरकू ततमा की प्रेमिका दूसरे समुदाय की विधवा थी. खैरकू ने बताया कि वह इससे वह प्रेम करता था. इससे दो माह पूर्व उसे लेकर पंजाब चला गया था. बताया गया कि प्रेमिका गर्भवती है. इधर खैरकू के प्रेमिका के साथ फरार होने के बाद से महिषाकोल गांव में तनाव था. वृद्ध अचिन लाल ततमा ने बताया कि उसे धमकाया जाता था कि दोनों को ढूंढ़ कर लाओ. वरना घर में आग लगा कर मार डालेंगे. भय से उसने एक माह तक पंजाब में दोनों को ढूंढ़ा. तब दोनों मिले. इधर प्रेमिका अनसरी कहती कि वह गांव नहीं जायेगी. उसे अपनी हत्या हो जाने का छर है. किसी पक्ष ने थाना में पूर्व में सूचना नहीं दी थी. समाचार प्रेषण तक प्रेमी-युगल थाना पर थे. परिजनों भी मौजूद थे. पुलिस क्या करे, इसको ले मंथन चल रहा था.

Next Article

Exit mobile version