महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
फोटो:-9- कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु प्रतिनिधि, कुर्साकांटा सर्वधर्म समन्वय सनातन भागवत परिवार के सरल संत श्री नारायण दास जी महाराज के कथा प्रवचन के प्रथम दिन विशाल कलश यात्रा निकाली गयी. गुरुवार को आयोजित इस कलश यात्रा में सात सौ महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया. आयोजन स्थल मोती लाल अतिथि सदन कुआड़ी से कलश […]
फोटो:-9- कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु प्रतिनिधि, कुर्साकांटा सर्वधर्म समन्वय सनातन भागवत परिवार के सरल संत श्री नारायण दास जी महाराज के कथा प्रवचन के प्रथम दिन विशाल कलश यात्रा निकाली गयी. गुरुवार को आयोजित इस कलश यात्रा में सात सौ महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया. आयोजन स्थल मोती लाल अतिथि सदन कुआड़ी से कलश में जल भर कर सभी श्रद्धालु कुआड़ी शिव मंदिर, दुर्गा मंदिर, महावीर मंदिर की परिक्रमा करने के बाद आयोजन स्थल पर पहुंचे. सर पर कलश रख कर सभी श्रद्धालु राधे-राधे का जय घोष लगा रहे थे. कार्यक्रम के आयोजन समाजसेवी रघु सिंह व नव युवा क्लब कुआड़ी के सदस्य सह कार्यक्रम के अध्यक्ष रिंकू चौधरी ने बताया कि सात दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में प्रति दिन हरि नाम प्रभात फेरी, संध्या पांच बजे से रात्रि नौ बजे तक कथा व प्रवचन होगा. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कोषाध्यक्ष अमित साह, सचिव सुशील साह को पद भार दिया गया है. जबकि सुमन राज विक्रम, बालाजी, दीपक सोनी, प्रभाकर, विपिन सोनी, विनेय यादव, लड्डू, गौतम साह, सुजीत कुमार, नीरज सोनी, आलोक आदि भी सहयोग कर रहे हैं.