पेंशन वितरण के लिए पंचायतों में 17 से लगेंगे शिविर
प्रतिनिधि, कुर्साकांटा बिहार सरकार सचिव समाज कल्याण विभाग पटना के निर्देशानुसार प्रखंड परिसर में सभी पंचायतों के लाभुकों को पेंशन वितरण किया जाना है. इसके तहत पंचायतों के लिए तिथि का भी निर्धारण किया गया है. 17 नवंबर को लैलोखर व सिकटिया, 18 नवंबर को डुमरिया व सौरगांव, 19 नवंबर को कुआड़ी व हरिरा, 20 […]
प्रतिनिधि, कुर्साकांटा बिहार सरकार सचिव समाज कल्याण विभाग पटना के निर्देशानुसार प्रखंड परिसर में सभी पंचायतों के लाभुकों को पेंशन वितरण किया जाना है. इसके तहत पंचायतों के लिए तिथि का भी निर्धारण किया गया है. 17 नवंबर को लैलोखर व सिकटिया, 18 नवंबर को डुमरिया व सौरगांव, 19 नवंबर को कुआड़ी व हरिरा, 20 नवंबर को कुर्साकांटा व रहटमीना, 21 नवंबर को कमलदाहा व पहुंसी, 22 नवंबर को जागीर परासी व शंकरपुर, 24 नवंबर को लक्ष्मीपुर व 25 नवंबर को सभी पंचायतों के बचे हुए पेंशनधारियों के बीच पेंशन राशि का वितरण किया जाना है. इस कार्य के लिए पर्यवेक्षक के रूप में बीसीओ श्रीकांत कुमार, प्रभारी पदाधिकारी के रूप में सीओ वीरेंद्र सिंह, सीडीपीओ वीणा झा को प्रभारी पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है. जबकि पंचायत सचिव ग्राम कचहरी सचिव, विकास मित्र, इंदिरा आवास सहायक व शिक्षक को भी प्रतिनियुक्त किया गया है.