फारबिसगंज कॉलेज में स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा शुरू
——फोटो:24-फारबिसगंज कॉलेज केंद्र पर परीक्षा देते छात्र प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज में स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में जारी है. शुक्रवार को ली गयी परीक्षा में कुल 648 परीक्षार्थी गण शामिल हुए. परीक्षा को कदाचार मुक्त वातावरण में लेने के लिए केंद्राधीक्षक डॉ सतींद्र कुमार, पर्यवेक्षक वसी अहमद, परीक्षा […]
——फोटो:24-फारबिसगंज कॉलेज केंद्र पर परीक्षा देते छात्र प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज में स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में जारी है. शुक्रवार को ली गयी परीक्षा में कुल 648 परीक्षार्थी गण शामिल हुए. परीक्षा को कदाचार मुक्त वातावरण में लेने के लिए केंद्राधीक्षक डॉ सतींद्र कुमार, पर्यवेक्षक वसी अहमद, परीक्षा नियंत्रक प्रो दीपक सिन्हा, उप परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके मल्लिक, डॉ भगवान मिस्त्री, प्रमोद कुमार, राहुल कुमार, मीडिया प्रभारी डॉ अरविंद कुमार वर्मा, डॉ एसएस झा सहित अन्य काफी सक्रिय रहे. जबकि विधि व्यवस्था स्थानीय थाना के सअनि शंभु नाथ सिंह अपने बलों के साथ देखते रहे.