सदर अस्पताल: ब्लड स्टोरेज सेंटर

सदर अस्पताल में नहीं है ब्लड बैंक, स्टोरेज सेंटर से चलता है काम फोटो:3-सदर अस्पताल का ब्लड स्टोरेज सेंटर प्रतिनिधि, अररियाजिला बनने के बाद अनुमंडलीय अस्पताल को अपग्रेड कर सदर अस्पताल का दर्जा तो मिला, लेकिन सुविधाओं के लिहाज इसका अपग्रेड होना आज भी बांकी है. सदर अस्पताल में आज भी ब्लड बैंक की सुविधा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 7:02 PM

सदर अस्पताल में नहीं है ब्लड बैंक, स्टोरेज सेंटर से चलता है काम फोटो:3-सदर अस्पताल का ब्लड स्टोरेज सेंटर प्रतिनिधि, अररियाजिला बनने के बाद अनुमंडलीय अस्पताल को अपग्रेड कर सदर अस्पताल का दर्जा तो मिला, लेकिन सुविधाओं के लिहाज इसका अपग्रेड होना आज भी बांकी है. सदर अस्पताल में आज भी ब्लड बैंक की सुविधा नहीं है. एक मेडिकल स्टाफ व तीन टेक्नीशियन की बदौलत यहां ब्लड स्टोरेज सेंटर संचालित है. जो हमेशा खुला रहता है. ब्लड स्टोरेज की क्षमता 30 यूनिट है. कमी होने पर ब्लड बैंक पूर्णिया से इसे तत्काल मंगाया जाता है. इसके अलावा स्टोरेज सेंटर के पास कई ब्लड डोनर के नंबर हैं. आपात स्थिति में इन डोनर को फोन कर ब्लड की जरूरत को पूरा किया जाता है. सेंटर में निगेटिव ग्रुप का ब्लड स्टोर नहीं होता, लेकिन पॉजिटिव ग्रुप का ब्लड हमेशा उपलब्ध रहता है. अस्पताल प्रशासन की मानें तो ब्लड बैंक के निर्माण के लिए सारी जरूरी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. बहुत जल्द जिलावासियों को ब्लड बैंक की सुविधा मुहैया करा दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version