इंदिरा आवास शिविर में 410 लाभुकों का भेजा गया एडवाइस

प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में शनिवार को ग्रामीण विकास विभाग ने इंदिरा आवास शिविर आयोजित किया. इसमें विधायक देवयंती देवी की मौजूदगी में 26 पंचायत के 410 इंदिरा आवास लाभुकों का वर्ष 14-15 के पहले किस्त की राशि के लिए एडवाइस बैंक भेजा गया. तीन पंचायत खाब्दह, अचरा व फरही का अभिलेख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 10:02 PM

प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में शनिवार को ग्रामीण विकास विभाग ने इंदिरा आवास शिविर आयोजित किया. इसमें विधायक देवयंती देवी की मौजूदगी में 26 पंचायत के 410 इंदिरा आवास लाभुकों का वर्ष 14-15 के पहले किस्त की राशि के लिए एडवाइस बैंक भेजा गया. तीन पंचायत खाब्दह, अचरा व फरही का अभिलेख तैयार नहीं होने के कारण वहां के लाभुकों को लाभ से वंचित रहना पड़ा. वहीं गोड़राहा विशनपुर पंचायत के 21, मिरदौल पंचायत के पांच, पिठौरा पंचायत के 11, मानिकपुर पंचायत के तीन, फतेहपुर पंचायत के आठ, गोखलापुर पंचायत के 12, नवाबगंज पंचायत के 12, रामघाट पंचायत के छह, पलासी पंचायत के 12 , तामगंज पंचायत के छह, मधुरा दक्षिण पंचायत के छह, दरगाहीगंज पंचायत के 18, बड़हरा पंचायत के 25, बढ़ेपारा पंचायत के 14, बबुआन पंचायत के 11, मधुरा उत्तर पंचायत के 25, मधुरा पश्चिम पंचायत के 42, सोनापुर पंचायत के 16, पोसदाहा पंचायत के तीन, खैरा पंचायत के 10 लाभुक का एडवाइस भेजा गया. मौके पर बीडीओ आशुतोष कुमार, सीओ श्यामनंद ठाकुर सहित इंदिरा आवास के सभी पंचायत के सहायक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version