रसोइया संघ ने सौंपा मांग पत्र
फोटो:17-अपनी एकजुटता प्रदर्शित करती जिला की रसोइया प्रतिनिधि, अररिया एमडीएम रसोइया संघ की एक बैठक रविवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम में हुई. बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये रसोइया ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता एमडीएम संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशिष सिंह ने की. मुख्य अतिथि के रूप में लाल बहादुर सिंह, संतोष […]
फोटो:17-अपनी एकजुटता प्रदर्शित करती जिला की रसोइया प्रतिनिधि, अररिया एमडीएम रसोइया संघ की एक बैठक रविवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम में हुई. बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये रसोइया ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता एमडीएम संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशिष सिंह ने की. मुख्य अतिथि के रूप में लाल बहादुर सिंह, संतोष ऋषिदेव, इंदू देवी, उमेश पासवान, राजेंद्र कुमार उपस्थित थे. बैठक में छह प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें रसोइया की नौकरी नियमित करने, मानदेय 10 हजार रुपये करने, मानदेय का भुगतान प्रतिमाह करने, जिले के सभी रसोइया की सूची जारी करने, नियुक्ति की प्रक्रिया पारदर्शी करने, मनरेगा के शर्तों के अनुरूप मानदेय का भुगतान करने की मांग शामिल है. बैठक के बाद रसोइया संघ के सदस्य जुलूस की सकल में जिलाधिकारी के गोपनीय शाखा में पहुंचे और मांग पत्र सौंपा. मौके पर जिला सचिव धनंजय कुमार, उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, हसन निजामी, अंजनी सिंह, रमेश सिंह, उमेश पासवान, दिनेश पासवान, सुधीर साह, रितेश झा, अर्जुन ऋषिदेव, शिबू कुमार, धीरज कुमार ठाकुर, रोहित कुमार मंडल सहित सैकड़ों महिला रसोइया उपस्थित थी.