एक दिवसीय शिव गुरु परिचर्चा आयोजित
फोटो:18- परिचर्चा में अपने विचार प्रकट करते शिव शिष्य फोटो:19-शिव चर्चा में उपस्थित श्रद्धालु प्रतिनिधि, अररिया शिवपुरी मुहल्ले में रविवार को एक दिवसीय शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा में मानव के जीवन में गुरु की अनिवार्यता, शिव के गुरु स्वरूप की चर्चा की गयी. एक दिवसीय इस आयोजन में कहा गया है […]
फोटो:18- परिचर्चा में अपने विचार प्रकट करते शिव शिष्य फोटो:19-शिव चर्चा में उपस्थित श्रद्धालु प्रतिनिधि, अररिया शिवपुरी मुहल्ले में रविवार को एक दिवसीय शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा में मानव के जीवन में गुरु की अनिवार्यता, शिव के गुरु स्वरूप की चर्चा की गयी. एक दिवसीय इस आयोजन में कहा गया है कि हरिनंदन महाराज जी द्वारा प्रदत्त तीनों सूत्र दया, चर्चा व नमन ही व्यक्ति को शिष्य बनाता है. और शिव शिष्य बन कर व्यक्ति तमाम लौकिक, परा लौकिक मनोरथ स्वत: पूर्ण हो जाते हैं. परिचर्चा में भागलपुर से लियाकत अलि खान, सुरेंद्र जी, कल्पना चौधरी भी पहुंचे थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्वनाथ प्रसाद भगत, रूपेश कुमार पप्पू, मिथिलेश कुमार, राहुल कुमार, सज्जन कुमार, अवधेश कुमार, शशि प्रकाश झा, संतोष, विनोद आदि ने सहयोग किया.