अररिया : उत्तराखंड में आयी त्रासदी के बाद उत्पन्न स्थितियों व पीड़ित लोगों की मदद के लिए अभाविप ने रविवार को महिला कॉलेज में एक बैठक की. अभाविप के नगर अध्यक्ष अनिल मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो एमपी सिंह ने सदस्यों से कहा कि उत्तराखंड की त्रासदी, केवल उत्तराखंड की ही त्रासदी नहीं है, बल्कि यह राष्ट्रीय त्रासदी है.
इसके पीड़ितों के लिए देशवासियों को आगे आना चाहिए और सहयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि परिषद के सदस्य 24 जून से पीड़ित लोगों की मदद के लिए भिक्षाटन करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने जिलावासियों से अनुरोध किया कि वे इस त्रासदी से उबरने के लिए हर संभव मदद करें.
मौके पर नगर मंत्री चंदन शर्मा, नगर सह मंत्री नितेंद्र राजा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य कुणाल प्रियदर्शी, रंजीत कुमार, मान सरोवर, कुंदन कुमार, शुभम, अभिषेक, निलेश, विकास, आनंद, अजय वीर कुंवर, पुनीत, नीलकमल, संजय कुमार, नीरज, जीवछ, विवेकानंद सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.