सत्संग से आचरण होता है शुद्ध

दो दिवसीय संतमत सत्संग संपन्नफोटो:1-प्रवचन देते ओमानंद जी महाराज प्रतिनिधि, ताराबाड़ी अररिया बस्ती पंचायत के वार्ड संख्या पांच में आयोजित दो दिवसीय सत्संग सोमवार को संपन्न हो गया. मौके पर पटना दानापुर के स्वामी ओमानंद जी महाराज ने कहा कि सत्संग से लोगों को पर आनंद की अनुभूति होती है. लोगों को सदमार्ग पर चलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 6:02 PM

दो दिवसीय संतमत सत्संग संपन्नफोटो:1-प्रवचन देते ओमानंद जी महाराज प्रतिनिधि, ताराबाड़ी अररिया बस्ती पंचायत के वार्ड संख्या पांच में आयोजित दो दिवसीय सत्संग सोमवार को संपन्न हो गया. मौके पर पटना दानापुर के स्वामी ओमानंद जी महाराज ने कहा कि सत्संग से लोगों को पर आनंद की अनुभूति होती है. लोगों को सदमार्ग पर चलने का ज्ञान प्राप्त होता है. उन्होंने कहा कि सत्संग से न केवल लोगों का आचरण शुद्ध होता है, बल्कि इसके सद्ज्ञान से मोक्ष की प्राप्ति भी होती है. इस मौके पर गुरुशरण बाबा, सदानंद बाबा ने भी अपने विचार रखे. सत्संग को सफल बनाने में गुणानंद साह, रणजीत साह, हीरालाल साह, विकास कुमार, विनोद साह, जगदीश राम, संतोष भगत, उमा साह सहित दर्जनों सत्संग प्रेमियों ने सहयोग दिया.

Next Article

Exit mobile version