अंचल नाजिर हुए निलंबित
अंचल सहायक को मिला नजारत का प्रभारप्रतिनिधि, पलासी जिलाधिकारी के आदेश पर पलासी अंचल के नाजिर चंद्रमोहन झा को निलंबित कर दिया गया है. वे 28 अक्तूबर 14 से अपने कार्यालय से अनुपस्थित हैं. सोमवार को एसडीओ संजय कुमार ने पलासी पहुंच कर अंचल नाजिर के कार्यालय का ताला तोड़वाया व कार्यालय के सभी अभिलेखों […]
अंचल सहायक को मिला नजारत का प्रभारप्रतिनिधि, पलासी जिलाधिकारी के आदेश पर पलासी अंचल के नाजिर चंद्रमोहन झा को निलंबित कर दिया गया है. वे 28 अक्तूबर 14 से अपने कार्यालय से अनुपस्थित हैं. सोमवार को एसडीओ संजय कुमार ने पलासी पहुंच कर अंचल नाजिर के कार्यालय का ताला तोड़वाया व कार्यालय के सभी अभिलेखों की जांच करा अंचल सहायक मो अरशद अली को अंचल नजारत का प्रभार दिया. ज्ञात हो कि अंचल नाजिर चंद्रमोहन झा के विरुद्ध पूर्व में ही अंचल नजारत से अभिलेख गायब करने के मामले में डीएम के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही वे अपने कार्यालय से अनुपस्थित हैं.