नानू बाबा आज पहंुचेंगे मां खड़गेश्वरी काली मंदिर
प्रतिनिधि, अररिया विश्व शांति व लोक कल्याणार्थ खड़गेश्वरी काली मंदिर के साधक नानू बाबा 38वीं दंड प्रणाम यात्रा पर हैं. सोमवार की शाम वे बस पड़ाव स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. श्रद्धालुओं ने नानू बाबा का स्वागत किया. दंड प्रणाम यात्रा में बाबा के साथ चल रहे अखिलेश दास ने बताया कि मंदिर में रात भर […]
प्रतिनिधि, अररिया विश्व शांति व लोक कल्याणार्थ खड़गेश्वरी काली मंदिर के साधक नानू बाबा 38वीं दंड प्रणाम यात्रा पर हैं. सोमवार की शाम वे बस पड़ाव स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. श्रद्धालुओं ने नानू बाबा का स्वागत किया. दंड प्रणाम यात्रा में बाबा के साथ चल रहे अखिलेश दास ने बताया कि मंदिर में रात भर भजन-कीर्तन होगा. मंगलवार को दो बजे दिन में शहर के चांदनी चौक से मां खड़गेश्वरी मंदिर तक दंड प्रणाम देते साधक नानू बाबा मां के मंदिर पहुंचेंगे. 11 दिनों तक चले इस दंड प्रणाम यात्रा के दौरान पटेगना, पलासी, ताराबाड़ी, दभड़ा सहित आसपास के श्रद्धालुओं ने नानू बाबा का स्वागत किया.