प्रखंड कार्यालय में किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

राशन-केरोसिन से वंचित हैं औराही पश्चिम के ग्रामीण फोटो:14-प्रखंड कार्यालय पहुंचे लाभुक प्रतिनिधि, फारबिसगंज राशन-केरोसिन से वंचित सिमराहा थाना क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच कर भाजपा नेता दिलीप पटेल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वालों में औराही पश्चिम पंचायत के कुशहा, सकरदीना, कामत टोला, अर्राहा, पासवान टोला, बांध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 8:02 PM

राशन-केरोसिन से वंचित हैं औराही पश्चिम के ग्रामीण फोटो:14-प्रखंड कार्यालय पहुंचे लाभुक प्रतिनिधि, फारबिसगंज राशन-केरोसिन से वंचित सिमराहा थाना क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच कर भाजपा नेता दिलीप पटेल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वालों में औराही पश्चिम पंचायत के कुशहा, सकरदीना, कामत टोला, अर्राहा, पासवान टोला, बांध टोला के मो अनवर, जिबराइल, यासीम, शहमद, ललिता देवी, शांति देवी, शमशा खातून, मैना देवी, अलखी देवी, कल्पना देवी, प्रकाश मंडल आदि ने बीडीओ गोपाल कृष्णन को ज्ञापन सौंपा. इसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का लाभ दिलाने, राशन-केरोसिन मुहैया कराने की मांग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version