जूट व्यवसायी के घर दिन दहाड़े चोरी

गोदरेज तोड़ कर 50 हजार नकद सहित जेवर-जेवरात ले गये चोरफोटो:15-घर में बिखरे पड़े सामान को दिखाते गृहस्वामी प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर के वार्ड संख्या 17 में अपराधियों ने सोमवार के दिन-दहाड़े भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने प्रसिद्ध जूट व्यवसायी विजय कुमार बोथरा पिता स्व भंवरलाल बोथरा के भगवती देवी गोयल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 8:02 PM

गोदरेज तोड़ कर 50 हजार नकद सहित जेवर-जेवरात ले गये चोरफोटो:15-घर में बिखरे पड़े सामान को दिखाते गृहस्वामी प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर के वार्ड संख्या 17 में अपराधियों ने सोमवार के दिन-दहाड़े भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने प्रसिद्ध जूट व्यवसायी विजय कुमार बोथरा पिता स्व भंवरलाल बोथरा के भगवती देवी गोयल बालिका उच्च विद्यालय छुआपट्टी स्थित घर के मुख्य द्वार सहित गोदरेज आदि का ताला तोड़ कर घटन को अंजाम दिया. अपराधियों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़ कर घर के अंदर प्रवेश किया. इसके बाद कई कमरे का गोदरेज आदि का ताला तोड़ कर 50 हजार रुपये नकद, दो भर सोना का चेन, दो जोड़ी चांदी का पायल, चांदी का चार-पांच सिक्का, हाथ घड़ी सहित अन्य कीमती समान को चुरा लिया. पीडि़त व्यवसायी ने बताया है कि सोमवार को लगभग साढ़े 12 बजे वे अपनी बच्ची को भोजन पहुंचाने शिशु भारती विद्यालय गये थे. इसी बीच अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विपिन कुमार, अनि रामस्वरूप प्रसाद सहित टाइगर मोबाइल जवान ने पीडि़त व्यवसायी के घर जाकर घटना की जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version