ट्रक ने एंबुलेंस को मारी ठोकर

आधा दर्जन घायल, दो की स्थिति चिंताजनकप्रतिनिधि, जोगबनीविराटनगर स्थित नोबेल अस्पताल से रोगी को प्रतापगंज ले जा रहे एंबुलेंस में जोगबनी पुराना बस स्टैंड के पास पीछे से ट्रक संख्या बीआर 1951 के ठोकर मार दिया. इससे एंबुलेंस आगे खड़ी ट्रक से टकरा गयी. एंबुलेंस में सवार रोगी सहित मो आजम, रिजवी, इसमाइल, मो हुसैन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 9:03 PM

आधा दर्जन घायल, दो की स्थिति चिंताजनकप्रतिनिधि, जोगबनीविराटनगर स्थित नोबेल अस्पताल से रोगी को प्रतापगंज ले जा रहे एंबुलेंस में जोगबनी पुराना बस स्टैंड के पास पीछे से ट्रक संख्या बीआर 1951 के ठोकर मार दिया. इससे एंबुलेंस आगे खड़ी ट्रक से टकरा गयी. एंबुलेंस में सवार रोगी सहित मो आजम, रिजवी, इसमाइल, मो हुसैन, वाहिदा खातून व रोशन प्रवीण घायल हो गये. मो आलम रिजवी व फरीदा खातून की हालत चिंता जनक है. घायलों का इलाज निजी क्लिनिक में हो रहा है. घटना सोमवार संध्या की है. घटना की सूचना पर जोगबनी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और ट्रक व एंबुलेंस को थाना ले गयी.

Next Article

Exit mobile version