अपराधियों के लिए सॉफ्ट टारगेट हैं जिले के बैंक

अब तक जिले में हुई है आधा दर्जन से अधिक बैंक लूट की घटनाप्रतिनिधि, अररियादिन दहाड़े बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार को हथियार के बल पर बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया. मानिकपुर स्थित यूको बैंक लूट कांड जिले के लिए पहली घटना नहीं है. सात वर्षों में अपराधियों ने आधा दर्जन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 7:03 PM

अब तक जिले में हुई है आधा दर्जन से अधिक बैंक लूट की घटनाप्रतिनिधि, अररियादिन दहाड़े बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार को हथियार के बल पर बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया. मानिकपुर स्थित यूको बैंक लूट कांड जिले के लिए पहली घटना नहीं है. सात वर्षों में अपराधियों ने आधा दर्जन से अधिक बैंक को अपना निशाना बनाया है. और लूट व चोरी की घटना को अंजाम दिया है. 2007 में अपराधियों ने फारबिसगंज एसबीआइ मुख्य शाखा से कॉपरेटिव बैक ले जाया जा रहा लगभग तीन लाख रुपये लूट लिया था. इसी वर्ष भरगामा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बैंक ऑफ बड़ौदा से अपराधियों ने लगभग एक लाख रुपये लूटा था. 30 मार्च 2007 को रानीगंज थाना क्षेत्र के कालाबलुआ स्थित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से ढ़ाई लाख रुपये की लूट हुई थी. 2010 में भरगामा थाना के वीरनगर विषहरिया स्थित यूबीजीबी बैंक का ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास किया गया था. 2010 में एक बार फिर कालाबलुआ स्थित यूबीजीबी बैंक अपराधियों का निशाना बना. चोरों ने सेफ तोड़ कर 12 लाख 30 हजार रुपये की चोरी कर ली. 2011 के फरवरी माह में जोकीहाट के हरदार स्थित एसबीआइ शाखा में अपराधियों ने धावा बोल कर 15 लाख रुपये लूट लिया था. 21 नवंबर 2011 को भरगामा थाना क्षेत्र के बीओबी शाखा रघुनाथपुर में धावा बोल कर अपराधियों ने 11 लाख रुपये लूट लिया था. 2012 में 23 नवंबर को फारबिसगंज थाना क्षेत्र के परवाहा स्थित यूबीजीबी बैंक से अपराधियों ने 75 हजार लूट लिया था. 2013 में रानीगंज स्थित इलाहाबाद बैंक से अपराधियों ने 15 लाख रुपये की चोरी कर ली थी. वहीं 18 फरवरी 2013 में फारबिसगंज स्थित एचडीएफसी बैंक का सेफ तोड़ने का प्रयास किया गया था.

Next Article

Exit mobile version