डीलर के विरुद्ध दिया आवेदन
प्रतिनिधि, अररियाखाद्य सुरक्षा योजना के तहत डीलर द्वारा लाभुकों को खाद्यान्न नहीं दिये जाने को लेकर बटुरबाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या 14 के ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन दिया है. इसमें जांच करने तथा डीलर के विरुद्ध कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है. ग्रामीण मो हसीब, मो आलम, समद, मो कारू, मो सालिहा, मो […]
प्रतिनिधि, अररियाखाद्य सुरक्षा योजना के तहत डीलर द्वारा लाभुकों को खाद्यान्न नहीं दिये जाने को लेकर बटुरबाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या 14 के ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन दिया है. इसमें जांच करने तथा डीलर के विरुद्ध कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है. ग्रामीण मो हसीब, मो आलम, समद, मो कारू, मो सालिहा, मो मोजीब, तौहीद, गुलाम हुसैन, मो शेखावत आदि ने डीएम को दिये आवेदन में कहा है कि डीलर मो कमरूज्जमा ने मार्च से सितंबर तक खाद्यान्न का वितरण नहीं किया है. इस संबंध में मुखिया से शिकायत करने पर डीलर ने मुखिया के सामने दो-तीन दिन में खाद्यान्न वितरण करने की बात कही थी, पर खाद्यान्न का वितरण अब तक नहीं किया है. ग्रामीण ने डीएम से इस मामले में जांच कर डीलर के विरुद्ध कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.