विनीता बनीं प्रखंड अध्यक्ष

माध्यमिक शिक्षक संघ सिकटी का चुनाव संपन्नप्रतिनिधि, अररियाराज्य स्तरीय माध्यमिक शिक्षक संघ के निर्देश के आलोक में प्रखंड माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव कराया जा रहा है. मंगलवार को सिकटी प्रखंड माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव कराया गया. उच्च विद्यालय बरदाहा में हुए चुनाव में प्रखंड के सभी माध्यमिक शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 7:03 PM

माध्यमिक शिक्षक संघ सिकटी का चुनाव संपन्नप्रतिनिधि, अररियाराज्य स्तरीय माध्यमिक शिक्षक संघ के निर्देश के आलोक में प्रखंड माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव कराया जा रहा है. मंगलवार को सिकटी प्रखंड माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव कराया गया. उच्च विद्यालय बरदाहा में हुए चुनाव में प्रखंड के सभी माध्यमिक शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने भाग लिया. चुनाव संचालन कराने के लिए जिला सहायक चुनाव आयुक्त जफरुल हसन मौजूद थे. चुनाव प्रक्रिया की अध्यक्षता बरदाहा उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक घनश्याम मंडल ने की. जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव असरारूल हसन ने बताया कि कुछ पदों पर सर्वानुमति और कुछ पदों के लिए मतपत्र का प्रयोग कर चुनाव कराया गया. चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने पर शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों ने धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि प्रखंड अध्यक्ष विनीता देवी, दो उपाध्यक्ष क्रमश: अभिनंदन पासवान, नदीम सिद्दीकी, सचिव विनोद कुमार लाल, कोषाध्यक्ष गोविंद कुमार द्विवेदी के अलावा प्रखंड कार्यकारिणी में शिव ठाकुर, राज कुमार विश्वास व इशा अहमद का चयन किया गया है. अनुमंडल कार्यसमिति के सदस्य के रूप में सच्चिदानंद सिंह, राज्य पार्षद गोपी कांत मिश्र, जिला पार्षद मो आदिल सरवर तथा अनुमंडल पार्षद में क्रमश: मो फैयाज आलम व दिनेश नाथ राय का चयन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version