13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा कलैक्शन कर्मी से 19 हजार की छिनतई

पीड़त ने थाना में दिया आवेदन

भरगामा. दवा व्यवसायी के कलैक्शन कर्मी से हथियार का भय दिखाकर 19 हजार रुपये, बिल व चेक छीन लिया. भरगामा थाना में आवेदन देते हुए दवा व्यवसायी अररिया जिला के गैयारी निवासी रमेश कुमार यादव ने बताया मेडिकल एजेंसी अररिया का कलेक्शन लेकर त्रिवेणीगंज से जब अररिया जा रहे थे. तो मंगलवार की शाम सुकेला मोड़ के समीप एक बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक जो नीले रंग की अपाचे बाइक से ओवरटेक करते हुए हथियार का भय दिखाकर झपट्टा मारकर मेरा बैग छीन कर फरार हो गया. बैग में 19 हजार नकद, चेक, बिल रखा हुआ था. जिसे छीनने के बाद अपराधी फरार हो गया. घटना को लेकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया छिनतई की घटना को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच कर अग्रेषित कार्रवाई की जायेगी. ———– कृषि भवन में हुई निगरानी समिति की बैठक -9- कुर्साकांटा. प्रखंड कार्यालय स्थित कृषि भवन में निगरानी समिति की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रखंड प्रमुख सह प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सुशील कुमार सिंह ने की. बैठक में मौजूद प्रखंड क्षेत्र के उर्वरक दुकानदारों को उर्वरक बिक्री को लेकर कृषि विभाग से जारी निर्देश को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई. पूर्व प्रखंड प्रमुख श्री सिंह ने बताया कि उर्वरक दुकानदार किसानों को उचित मूल्य पर प्रमाणित उर्वरक व बीज ही दें. इधर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह ने उर्वरक दुकानदारों को बताया कि उर्वरक उचित मूल्य पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत किसानों को उपलब्ध कराएं, ढाई एकड़ भूमि वाले किसान को एक पैकेट तो ढाई एकड़ से पांच एकड़ भूमि वाले किसानों को दो पैकेट तो पांच एकड़ से अधिक भूमि वाले किसान को तीन पैकेट उर्वरक दिया जाना है. बैठक में उर्वरक दुकानदारों को जारी विभागीय निर्देश को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. इस मौके पर बीडीओ नेहा कुमारी, कृषि समन्वयक अजीत कुमार, संजीव कुमार प्रशांत, किसान सलाहकार सुशील यादव, पंकज झा, अरविंद कुमार, संतोष कुमार, प्रवीण कुमार, शैलेंद्र कुमार सहित उर्वरक दुकानदारों में जितेंद्र गोस्वामी, भोला प्रसाद गुप्ता, सुभाष साह, दीपक साह, उमेश साह, अरुण साह, रौशन गुप्ता, मनोज साह, मो इजराइल, मो मुद्दिन, मो हरीफ सहित दर्जनों उर्वरक दुकानदार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें