धनतेरस पर बाजार रहा गुलजार, 190 करोड़ का कारोबार
सुबह से देर रात तक लोगों ने की जमकर की खरीदारी
अररिया/ भरगामा. धनतेरस पर मंगलवार को अररिया शहर समेत जिले के सभी प्रखंडों का बाजार गुलजार रहा. व्यवसायिक सूत्रों की मानें तो इस बार जिले में वाहन, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन समेत अन्य सामनों की जम कर बिक्री हुई. बताया गया कि जिले में धनतेरस पर लगभग 190 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है. सूत्रों के अनुसार बाइक, चार पहिया, ट्रैक्टर व टोटो मिला कर लगभग 90 करोड़ का कारोबार हुआ है. वहीं 35 करोड़ के सोना-चांदी के जेवर समेत अन्य गहनों की बिक्री का अनुमान है. 25 करोड़ के इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम की बिक्री का अनुमान है. वहीं लगभग 20 करोड़ के बर्तन की बिक्री हुई है. 25 करोड़ के फर्नीचर, मूर्ति, झाड़ू समेत अन्य सामग्री की बिक्री का अनुमान लगाया गया है. बता दें कि विभिन्न आकर्षक उपहार के कारण महालक्ष्मीज्वेलर्स में ग्राहकों की भीड़ देगी गयी. सोना-चांदी के अलावा चांदी के सिक्कों की भी जम कर बिक्री हुई है.
देर रात तक हुई खरीदारी
सुबह से देर रात तक लोगों ने खरीदारी की. गरीब से अमीर तक सभी कुछ न कुछ घर ले गये. सबसे अधिक आभूषण व वाहनों की बिक्री हुई. बाजार में दोपहिया वाहनों का जमकर कारोबार हुआ. इसके अलावा गहना, कपड़ों, बर्तन व इलेक्ट्रानिक उत्पादों की भी जबरदस्त बिक्री हुई. इस तरह प्रखंडों में लगभग 10 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ. मंदी से गुजर रहे बाजार में धनतेरस की धूम रही. बाजारों में महिलाओं की काफी भीड़ दिखी. धनतेरस की दिन झाड़ू की खरीदारी शुभ मानी जाती है. महथावा निवासी रविंद्र चौरसिया ने बताया कि तीन प्रकार के झाड़ू बाजार में है. 20 रुपये से लेकर 150 रुपये तक में ये उपलब्ध हैं.
खूब बिके गहनों संग चांदी के सिक्के
स्वर्ण आभूषणों का कारोबार भी अच्छा चला. कई दुकानों पर तो लोग अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. लोगों ने चांदी व सोने के सिक्कों से लेकर गहनों तक की खरीदारी की. लोगों ने सबसे अधिक चांदी व सोने के गहनों की खरीद की.सबसे अधिक बिके बर्तन
धनतेरस पर बर्तनों की खरीद का विशेष महत्व होता है. इससे इसको लेकर लोगों ने जमकर खरीदारी की. व्यापारी रजनीश कुमार, अमरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रखंड में लाखों रुपये के बर्तनों की बिक्री हुई.
दिन भर लगता रहा जाम, परेशान होते रहे लोग
धनतेरस के दिन नगर में जाम के कारण सभी लोग परेशान रहे. पुलिस की ओर से जाम न लगे, इसके लिये भरपूर प्रयास किया जा रहा था, लेकिन बाइक व ई-रिक्शा के चलते लोगों को जाम से निजात नहीं मिल सकी. भरगामा पुलिस दिन भर यातायात व्यवस्था सुचारू करने में लगी रही. मुख्य बाजारों में बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है