बहादुरगंज पथ से अररिया आयें पूर्व सीएम

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने दिया न्योताकहा विकास कार्यों का सच समाने दिख जायेगागड्ढे में तब्दील है अररिया-बहादुरगंज पथ फोटो: 2-प्रतिनिधि, अररिया सड़क विकास कार्यों का आईना समझा जाता है. उसमें अररिया-बहादुरगंज पथ की जो तसवीर सामने आती है. जो जमीनी हकीकत है. वह सबों को दुखी करती है. विकास कार्यों का ढिंढोरा पीटने वाले कथित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 7:02 PM

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने दिया न्योताकहा विकास कार्यों का सच समाने दिख जायेगागड्ढे में तब्दील है अररिया-बहादुरगंज पथ फोटो: 2-प्रतिनिधि, अररिया सड़क विकास कार्यों का आईना समझा जाता है. उसमें अररिया-बहादुरगंज पथ की जो तसवीर सामने आती है. जो जमीनी हकीकत है. वह सबों को दुखी करती है. विकास कार्यों का ढिंढोरा पीटने वाले कथित सुशासन बाबू पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मैं इस रास्ते से आने का न्योता दे रहा हूं. उपरोक्त बातें भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह किशनगंज जिला प्रभारी आलोक कुमार भगत ने कही. उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग से आने पर वे विकास कार्यों से रू-ब-रू हो सकते हैं. पिछली बार मिलन समारोह में आने के क्रम में सुपौल जिला की सड़कों को देख वे नाराज हुए थे. जांच का आदेश दिया था. उन्होंने कहा कि अररिया-बहादुरगंज पथ का हाल बेहाल है. सड़क गड्ढे में तब्दील है. कहीं-कहीं बेड मिसाली से गड्ढा भरा गया है. वाहनों के आवाजाही से उड़ते धूल से जहां लोग परेशान होते हैं, वहीं बराबर वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं. श्री भगत ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को इस सड़क से आने का न्योता इसी वजह से दे रहा हूं कि वे राज्य के विकास की सच्चाई को जानें.

Next Article

Exit mobile version