तीन दिसंबर को होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

प्रतिनिधि, कुर्साकांटाप्रखंड क्षेत्र के कपरफोड़ा चौक के समीप शुक्रवार को सिकटी विधायक की उपस्थित में बैठक हुई. इसमें तीन दिसंबर को होने वाले छैला बिहारी के कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे सिकटी विधायक आनंदी प्रसाद यादव ने कहा कि प्रशासन द्वारा कार्यक्रम आयोजन की स्वीकृति तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 7:02 PM

प्रतिनिधि, कुर्साकांटाप्रखंड क्षेत्र के कपरफोड़ा चौक के समीप शुक्रवार को सिकटी विधायक की उपस्थित में बैठक हुई. इसमें तीन दिसंबर को होने वाले छैला बिहारी के कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे सिकटी विधायक आनंदी प्रसाद यादव ने कहा कि प्रशासन द्वारा कार्यक्रम आयोजन की स्वीकृति तो मिल गयी, लेकिन कार्यक्रम को शांतिपूर्ण संपन्न कराने की जिम्मेदारी कपरफोड़ा वासियों के अलावा प्रखंड के बुद्धिजीवियों व जिम्मेवार कंधों पर देना आवश्यक है. उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक राकेश विश्वास को लोगों से सहयोग लेने का भी निर्देश दिया. कार्यक्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर कमेटी का भी गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष के रूप में दुर्गानंद विश्वास, उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह व दारा सिंह, सचिव पूर्व मुखिया गजेंद्र सरदार व अजय सिंह, स्वागत समिति में मुखिया वीरेंद्र दास व बासुदेव सिंह को मनोनीत किया गया. मौके पर आयोजक पूर्व मुखिया राकेश विश्वास, बाबू लाल मेहता, चंद्र देव पासवान, सरवन सिंह, चंदन, पारस, ब्रह्मदेव सिंह, योगानंद यादव, पन्ना लाल सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version