दहेज नहीं लाने पर घर से निकाला, मामला दर्ज
सिकटी : प्रखंड के खोरागाछ पंचायत के बगुलाडांगी गांव में दहेज प्रताड़ना का एक मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता रसीदा खातून ने अपने पति, सास, ससुर व ससुराल पक्ष के अन्य सदस्य के विरुद्ध दहेज नहीं लाने पर जबरन घर से मारपीट कर बाहर निकाल देने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. रसीदा खातून ने […]
सिकटी : प्रखंड के खोरागाछ पंचायत के बगुलाडांगी गांव में दहेज प्रताड़ना का एक मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता रसीदा खातून ने अपने पति, सास, ससुर व ससुराल पक्ष के अन्य सदस्य के विरुद्ध दहेज नहीं लाने पर जबरन घर से मारपीट कर बाहर निकाल देने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
रसीदा खातून ने सिकटी थाना कांड संख्या 83/2013 के तहत अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि ढाई वर्ष पूर्व उनके पिता जुल्लु रहमान ने औलाबाड़ी गांव निवासी इसराइल के पुत्र मो नियामत के साथ दान दहेज देकर निकाह करवाया था.
पीड़िता ने कहा है कि जब निकाह के बाद वह अपने ससुराल गयी तो ससुराल वाले एक मोटरसाइकिल व कुछ नगद राशि की मांग करने लगे. पीड़िता ने अपने मायके वालों को भी इसकी जानकारी दी. मांग पूरा नहीं करने के बाद से लगातार ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा. इसके बाद जबरन उसे घर से निकाल दिया गया.
पीड़िता ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर इस मामले को लेकर तीन-चार बार पंचायत बुलायी गयी. लेकिन ससुराल वालों द्वारा पंचायत को नहीं माना गया. लाचार होकर पीड़िता ने थाना में न्याय के लिए गुहार लगाने की बात कही.