शटर तोड़ कर दुकान में चोरी
नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के फुलकाहा बाजार में शुक्रवार की रात चोरों ने कपड़ा दुकान का शटर तोड़ कर लगभग 50 हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया. मिली जानकारी अनुसार संतोष साह शुक्रवार रात अपनी कपड़ा दुकान बंद कर घर गये. सुबह लोगों ने उन्हें सूचना दी कि उनके दुकान में चोरी हो गयी […]
नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के फुलकाहा बाजार में शुक्रवार की रात चोरों ने कपड़ा दुकान का शटर तोड़ कर लगभग 50 हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया. मिली जानकारी अनुसार संतोष साह शुक्रवार रात अपनी कपड़ा दुकान बंद कर घर गये. सुबह लोगों ने उन्हें सूचना दी कि उनके दुकान में चोरी हो गयी है. चोरों ने उनके दुकान से लगभग 40 हजार मूल्य का वस्त्र व नकद 10 हजार चोरी कर लिया. हालांकि चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही फुलकाहा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. वहीं फुलकाहा बीओपी के जवानों ने डॉग स्क्वॉयड लेकर तलाशी ली, पर सफलता नहीं मिली. पीडि़त व्यवसायी ने घटना को लेकर स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. हालांकि चोरी गया कुछ कपड़ा दुकान से थोड़ी दूर पर पड़ा मिला.