11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैंकर से 1941 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

फोटो-5-थाना में जब्त शराब से भरी टैंकर. प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की शाम नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच के चकरदाहा के समीप 1941 लीटर अंग्रेजी शराब व बियर से भरी पेट्रोलियम टैंकर सहित चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक में मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना के नारायणपुर निवासी शंकर यादव पिता जय मंगल राय व ललन कुमार पिता लख्मीचंद बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार चालक व खलासी पेट्रोलियम टैंकर की अंदर में छुपा कर 1341 लीटर अंग्रेजी शराब व 600 लीटर बीयर सहित 1941 लीटर शराब व बीयर लेकर रविवार को बंगाल से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे थे. इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चकरदाहा के समीप एनएच पर टैंकर को रोककर तलाशी लिया. जहां शराब बरामद होने पर टैंकर को जब्त कर लिया गया. वहीं चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि इस तरह पेट्रोलियम टैंकर में शराब छुपा कर ले जाने जानकारी मिलते ही पुलिस के अलावा क्षेत्र के लोग भी अचंभित हैं. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि पेट्रोलियम टैंकर सहित उसके अंदर 1941 लीटर अंग्रेजी शराब व बीयर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया. गिरफ्तार चालक व खलासी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

तीन किलो गांज जब्त, तस्कर फरार

-4- नरपतगंज. घूरना पुलिस व एसएसबी जवानों की टीम ने रविवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर भारत-नेपाल सीमा से सटे घूरना थाना क्षेत्र के पथराहा पंचायत स्थित नहर चौक के समीप एक बाइक की तलाशी ली. तलाशी के क्रम में तीन किलो गांजा बरामद किया. जबकि मौके से दो चालक बाइक व गांजा छोड़कर भागने में सफल रहा. वहीं पुलिस ने गांजा व बाइक को जब्त घूरना थाना लाया गया. जहां जांच पड़ताल के बाद जब्त गांजा व तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया. जानकारी अनुसार घूरना पुलिस व एसएसबी जवानों को गांजा तस्करी का सूचना मिली थी. इसके बाद घूरना थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव व एसएसबी बीओपी प्रभारी प्रवीण प्रभाकर के नेतृत्व में छापामारी कर गांजा बरामद किया गया. मामले को लेकर घूरना थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि फरार तस्कर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें