नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्षों ने ली शपथ
प्रतिनिधि, नरपतगंजप्रखंड के मधुरा उत्तर व पोसदाहा पैक्स में रविवार को आयोजित आमसभा में अध्यक्ष व सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया. मौके पर मधुरा उत्तर पैक्स के अध्यक्ष विश्व विजय यादव व पोसदाहा पैक्स के अध्यक्ष धनंजय यादव ने शपथ ग्रहण किया. मधुरा उत्तर पैक्स अंतर्गत थलहा चौदह आरडी नहर के समीप आयोजित शपथ ग्रहण […]
प्रतिनिधि, नरपतगंजप्रखंड के मधुरा उत्तर व पोसदाहा पैक्स में रविवार को आयोजित आमसभा में अध्यक्ष व सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया. मौके पर मधुरा उत्तर पैक्स के अध्यक्ष विश्व विजय यादव व पोसदाहा पैक्स के अध्यक्ष धनंजय यादव ने शपथ ग्रहण किया. मधुरा उत्तर पैक्स अंतर्गत थलहा चौदह आरडी नहर के समीप आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में अंचलाधिकारी श्यामानंद ठाकुर, बीसीओ रतन प्रकाश, मुखिया धर्मशीला देवी, मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, उप मुखिया एकरामुल, मुस्तकीम, सैफउल्लाह, कृत्यानंद यादव, देव नारायण राय, अशोक राय, विंदेश्वरी यादव, मिथिलेश कुमार, प्रलयंकर सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.