profilePicture

फारबिसगंज जिला बनने के लिए संघर्ष होगा तेज

फारबिसगंज: जेपी सभा भवन में रविवार को फारबिसगंज जिला बनाओ संघर्ष समिति की एक बैठक हुई. समिति के संयोजक शाहजहां शाद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से कई निर्णय लिया गया. मौके पर कहा गया कि आंदोलन को गति प्रदान करने के लिए आम अवाम से जुड़ कर हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा, संघर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 7:02 PM

फारबिसगंज: जेपी सभा भवन में रविवार को फारबिसगंज जिला बनाओ संघर्ष समिति की एक बैठक हुई. समिति के संयोजक शाहजहां शाद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से कई निर्णय लिया गया. मौके पर कहा गया कि आंदोलन को गति प्रदान करने के लिए आम अवाम से जुड़ कर हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा, संघर्ष समिति के जुड़े साथी दलगत भावना से ऊपर उठ कर संगठित होकर लड़ाई लड़ेंगे. वक्ताओं ने कहा कि फारबिसगंज जिला बनने के सारे मापदंडों को पूरा करता है. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला में छातापुर बसंतपुर प्रखंड को जोड़ने की भी लड़ाई लड़नी है. समिति की आगामी बैठक 28 दिसंबर को होगी, इस बीच सभी प्रखंड में बैठक आयोजित की जायेगी. बैठक में रमेश सिंह, पवन मिश्रा, पूनम पांडिया, सरवर मालम, डॉ अभिषेक सिंह, मोजीब खान, राहिल खान, प्रवीण कुमार, रजत सिंह, विनोद सरावगी, बछराज राखेचा, पिंटू दास तांती, बद्री नारायण मेहता, अधिवक्ता किशोर दास, अमित ठाकुर, पंकज, रंजीत, राहुल सिंह, नवाज शरीफ, छातापुर के मोती अहमद, मो दानिश, नकीश आलम अनुपम सागर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version