अररिया: बिहार प्रदेश तैलिक साहु सभा पटना के निर्देश पर अररिया तैलिक साहू सभा संगठन की समीक्षा बैठक हुई. स्थानीय महर्षि मेंहीं विद्यालय परिसर में रविवार को आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार तैलिक साहु सभा के प्रांतीय प्रवक्ता शंकर प्रसाद साह उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता जिला तैलिक साहु सभा के अध्यक्ष सच्चिदानंद साह ने की. बैठक में जिला तैलिक साहु सभा युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष के रूप में अविनाश कनौजिया का चयन किया गया.
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन बिहार प्रदेश का प्रवक्ता शंकर प्रसाद साह व अररिया नगर परिषद के गौतम साह का जिला तैलिक साहु सभा ने माला पहना कर सम्मान किया व उन्हें जाति का गौरव कहा. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला कमेटी का 15 दिनों के अंदर पुनर्गठन कर जिला संगठन की बैठक बुलायी जायेगी. बैठक में जिला उपाध्यक्ष सेवानिवृत्त शिक्षक जय प्रकाश साह, हीरालाल साह, देवेंद्र साह, हजारी लाल साह, डॉ विनोद साह, मोहन लाल साह, नरेश साह, राजकिशोर साह, संजय साह, गणेश साह, कुमार नील कमल, विकास कुमार, बबलू कुमार, विक्की कुमार, मायानंद साह, गयानंद साह, जनार्दन प्रसाद साह, गौतम साह, हीरालाल साह, उमेश कुमार साह, शंभु प्रसाद साह आदि मौजूद थे.