जर्जर रेफरल सड़क की मरम्मत की मांग
फारबिसगंज : फारबिसगंज नप क्षेत्र वार्ड संख्या सात में स्थित रेफरल सड़क की मरम्मत व निर्माण नहीं होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. विदित हो कि इसी सड़क से अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक, रोगी व डीसीएलआर सह नप के कार्यपालक पदाधिकारी सादुल हसन खान, एसडीओ, डीएसपी अधिवक्ता गण सहित वाणिज्य कर आयुक्त अपने-अपने कार्यालय […]
फारबिसगंज : फारबिसगंज नप क्षेत्र वार्ड संख्या सात में स्थित रेफरल सड़क की मरम्मत व निर्माण नहीं होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. विदित हो कि इसी सड़क से अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक, रोगी व डीसीएलआर सह नप के कार्यपालक पदाधिकारी सादुल हसन खान, एसडीओ, डीएसपी अधिवक्ता गण सहित वाणिज्य कर आयुक्त अपने-अपने कार्यालय जाते हैं, पर अधिकारियों के द्वारा भी इस जर्जर सड़क की मरम्मती की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.
सबसे आश्चर्य की बात इसी मार्ग से होकर प्रतिदिन प्रखंड के रामपुर उत्तर, रामपुर दक्षिण, भजनपुर सहित परवाहा, डाक हरिपुर आदि गांव के लोग ऑटो सहित अन्य वाहनों से आते जाते हैं. प्रतिदिन वाहनों के पलटने सहित अन्य दुर्घटनाएं जर्जर सड़क के कारण होती रहती है. पर नप व प्रशासनिक पदाधिकारी सड़क की मरम्मत व निर्माण की पहल नहीं कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने जर्जर सड़क की मरम्मती व निर्माण की मांग की है