पद्म श्री कलावती की 26 वां पुण्य तिथि समारोह आयोजित

फोटो: 12 -समारोह में मौजूद अतिथि प्र्रतिनिधि, रानीगंजमुख्यालय स्थित कलावती स्नातक महाविद्यालय परिसर में रविवार को महाविद्यालय संस्थापिका पद्म श्री कलावती देवी की 26 वीं पुण्य तिथि व प्रतिमा अनावरण समारोह आयोजित हुआ. महाविद्यालय परिसर में प्रतिमा का अनावरण किया गया. इसके साथ ही मुख्य द्वार का लोकार्पण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय शासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 10:03 PM

फोटो: 12 -समारोह में मौजूद अतिथि प्र्रतिनिधि, रानीगंजमुख्यालय स्थित कलावती स्नातक महाविद्यालय परिसर में रविवार को महाविद्यालय संस्थापिका पद्म श्री कलावती देवी की 26 वीं पुण्य तिथि व प्रतिमा अनावरण समारोह आयोजित हुआ. महाविद्यालय परिसर में प्रतिमा का अनावरण किया गया. इसके साथ ही मुख्य द्वार का लोकार्पण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय शासी निकाय के अध्यक्ष कैप्टेन एसएन सिंह ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर क्षेत्रीय विधायक परमानंद ऋषिदेव, सिकटी विधायक आनंदी प्रसाद यादव, मुख्य अतिथि विधान पार्षद पूर्व मंत्री मंजर आलम व डॉ संजीव कुमार सिंह सहित विशिष्ट अतिथियों ने पद्म श्री कलावती के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो जय प्रकाश मल्लिक ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की संस्थापिका के आदर्शों से अवगत कराया. कार्यक्रम का संचालन प्रो दयानंद राउत ने की. मौके पर प्रो सदरे आलम, जगदीश जायसवाल, जटाशंकर सिंह, परमानंद मल्लिक, अशोक नायक, उपेंद्र महतो व सुभाष कुमार सहित महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version