आज मनेगा मद्य निषेध दिवस
सभी शराब की दुकान रहेगी बंद प्रतिनिधि, अररियाउत्पाद विभाग बुधवार को मद्य निषेध दिवस मनायेगा. जिले में इस दिन को ड्राय डे घोषित करते हुए सभी प्रकार की शराब की दुकानें बंद रखी जायेगी. इसको लेकर अधीक्षक उत्पाद ने एक आदेश जारी किया है. इसके अनुसार सभी अंचल निरीक्षक उत्पाद अररिया व फारबिसगंज को कहा […]
सभी शराब की दुकान रहेगी बंद प्रतिनिधि, अररियाउत्पाद विभाग बुधवार को मद्य निषेध दिवस मनायेगा. जिले में इस दिन को ड्राय डे घोषित करते हुए सभी प्रकार की शराब की दुकानें बंद रखी जायेगी. इसको लेकर अधीक्षक उत्पाद ने एक आदेश जारी किया है. इसके अनुसार सभी अंचल निरीक्षक उत्पाद अररिया व फारबिसगंज को कहा गया है कि वे मंगलवार को बिक्री काल के बाद सभी तरह की शराब दुकानों को सील बंद कर दें. दुकान अवैध तरीके से न खुले इसके लिए छापामारी व गश्ती करने का भी निर्देश दिया गया है.