अररिया प्रखंड के बाढ़ पीड़ितों को राहत अनुदान देने को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन फोटो-1-डीएम को ज्ञापन सौंपते विभिन्न पंचायत के मुखिया. प्रतिनिधि, अररिया पिछले दिनों अररिया में आयी बाढ़ के प्रभावितों को बाढ़ सहायता अनुदान की राशि से वंचित किये जाने को लेकर बाढ़ पीड़ितों व जन प्रतिनिधियों में आक्रोश व्याप्त है. अररिया प्रखंड के बाढ़ पीड़ित पंचायत के मुखिया,समिति, वार्ड सदस्य व प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख ने सोमवार को इसको लेकर एक बैठक प्रखंड सभागार में की. जहां इन लोगों ने इस बाढ़ सहायता राशि से वंचित किये जाने को लेकर आक्रोश जाहिर किया. उसके बाद सभी ने इस समस्या को लेकर जिला पदाधिकारी से मिलने का निर्णय लिया. जहां इन लोगों ने अपनी मांगों का ज्ञापन समाहरणालय स्थित जिला पदाधिकारी के कक्ष में डीएम को सौंपा. दिए आवेदन में कहा गया की अररिया प्रखंड में सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित पंचायतों में शरण पुर, बांसबाड़ी , झमटा , बटुरबाड़ी, किस्मत खवासपुर,जमुआ रामपुर उत्तर पूर्वी,पोखरिया,मदनपुर पूर्वी पश्चिमी,बसंतपुर बोची ,बेलवा ,अररिया बस्ती,आदि पंचायत बाढ़ प्रभावित पंचायत है. लेकिन बाढ़ राहत के नाम पर लगभग पीडितों को सरकार द्वारा कोई बाढ़ राहत सहायता राशि नही दी गई जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. मांग पत्र में प्रखंड प्रमुख अब्दुल हन्नान, उप प्रमुख प्रतिनिधि शमशाद आलम, मुखिया शाद अहमद बबलू ,मासूम अंजार, मंजर आलम,अली हसन ,असद आलम ,के अलावा समिति सरवर आलम सहित सभी मुखिया, समिति सदस्य व वार्ड सदस्य मौजूद थे. जिला पदाधिकारी ने शिष्टमंडल को आश्वस्त किया की इस मामले को लेकर हम अपने अधीनस्थ पदाधिकारी से बात कर इस दिशा में काम करेंगे. ———– मारपीट में नौ लोग घायल पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में नौ व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में महेन्द्रपुर गांव की बबिता देवी, मालद्वार गांव का पूर्णानंद साह, बरहट गांव की अनवरी, रूकसार, शहजादी, कुजरी गांव का जाहिद, नसोरा खातून, कलियागंज गांव के विनोद साह, फरसाडांगी गांव के शाहीन बेगम शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. पीएचसी के डॉ तनवीर आलम ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं. इलाज जारी है. ————————————— सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल पलासी. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर हुए सड़क दुर्घटना में दो महिला घायल हो गयी. घायलों में कबैया गांव की रिहाना खातून व मोहनियां गांव की फरजाना शामिल हैं. दोनों घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. जानकारी देते पीएचसी के चिकित्सक डॉ तनवीर आलम ने बताया कि उक्त दोनों घायल महिला खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. —————- पांच लोगों को सांप ने डसा पलासी. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव के पांच व्यक्तियों को सांप ने डस लिया. इसमें ककोड़वा गांव की जुगनी खातून, रानीकट्टा सिकटी का अफेजा, बिजबाड गांव के प्रकाश मंडल, पनडुब्बी गांव की मुन्नी देवी, दिघली गांव के शहनवाज की हालत स्थिर है. परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए पांचों व्यक्ति को इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया. पीएचसी के डॉ तनवीर आलम ने बताया कि सभी पांचों लोग खतरे से बाहर हैं. इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है