कंटेनर से 200 बोरा सुपारी बरामद, चालक व उप चालक गिरफ्तार
पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नरपतगंज थाना परिसर के समीप नाकेबंदी करते हुए कंटेनर को किया जब्त
नरपतगंज. नरपतगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नरपतगंज थाना परिसर के समीप एनएच पर कंटेनर पर लोड 200 बोरा सुपारी को जब्त करते हुए चालक व उप चालक गिरफ्तार कर थाना लाया. जहां पूछताछ के दौरान गिरफ्तार दोनों ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी. गिरफ्तार चालक में हरियाणा के तावरु थाना क्षेत्र के घोलावट निवासी मो तामिल पिता आयुब व खलासी में यूपी के हरदोई जिला के पियानी थाना निवासी मुन्ना सिंह पिता साधु सिंह बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, कंटेनर संख्या आरजे 32 जीसी 2558 पर लोड चालक व उप चालक 200 बांस के बल्ली के अंदर छिपाकर प्रतिबंधित 200 बोरा में 13 हजार किलो सुपारी लेकर बंगाल से हरियाणा की ओर जा रहा था. इसी बीच पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नरपतगंज थाना परिसर के समीप नाकेबंदी करते हुए कंटेनर को जब्त कर लिया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि गिरफ्तार चालक व उप चालक से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है