21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घास के ढेर से 200 किलो गांजा बरामद

40 से 50 लाख है बरामद गांजा की कीमत

फोटो:1- प्रतिनिधि, जोगबनी सीमावर्ती क्षेत्र में इन दिनों बड़े पैमाने पर नशीली पदार्थ की तस्करी हो रही है. इनमें गांजा की तस्करी इन दिनों बड़े पैमाने पर की जा रही है. वहीं लगातार भारत व नेपाल के सुरक्षाकर्मी गांजा सहित अन्य नशीली पदार्थों की जब्ती तो कर रही है लेकिन इस नशीली पदार्थ के कारोबार पर पूरी तरह अंकुश नहीं लगाया जा सका है. शनिवार को एसएसबी के जोगबनी व तेलियरी बीओपी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त कार्रवाई कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया है. यह कार्रवाई सीमा सुरक्षा सड़क पर सोना ईंट भट्ठा के समीप खेत में रखे गये धान के घास के ढेर से बरामद किया गया. एसएसबी ने जब घास के ढेर को हटाकर जांच की तो काले रंग के प्लास्टिक में लपेटे हुए बड़े-बड़े पैकेट बरामद हुए. पैकेट को जब खोला गया तो उस पैकेट से गांजा की बरामदगी हुई. जिसका कुल वजन 200 किलो ग्राम है. वहीं बाजार में इसका अनुमानित कीमत 40 से 50 लाख के करीब आंकी जा रही है. इस संबंध में जोगबनी कैंप प्रभारी पशुपति कुमार सिंह ने बताया कि एसएसबी को सूचना मिली थी कि मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप नेपाल से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाली है. इसको लेकर एसएसबी ने गश्ती तेज कर दी थी. इस बीच सीमा सुरक्षा सड़क पर घास के ढेर में छिपा कर रखे गए गांजा को बरामद किया गया. वहीं बरामद गांजा को आवश्यक कागजी प्रक्रिया के बाद बथनाहा थाना को सुपुर्द कर दिया गया. इस कार्रवाई में जोगिंदर सिंह, राम सिंह बोथियाल, मुकेश कुमार, रबबील हुसैन, सुदर्शन माझी, दिलीप कुमार पासवान आदि जवान कार्रवाई में शामिल थे. ——————— विद्यालय में हुई चोरी, प्राचार्य ने दिया आवेदन भरगामा. उत्क्रमित मध्य विद्यालय खुटहा बैजनाथपुर में बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. मामले को लेकर विद्यालय प्रधानाध्यापक ने भरगामा थाना सहित विभागीय अधिकारी को आवेदन दिया है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि वे लोग निर्धारित समय पर जब विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय के कार्यालय का ताला टूटा हुआ था. कमरे का ताला तोड़कर कमरे से खाने की थाली, 60 पीस बच्चों की किट, बच्चों की खेल सामग्री, तीन बैडमिंटन रेकेट व फुटबॉल, गोदरेज का लॉक तोड़कर उसमें रखा 05 पंखा, माइक, बैटरी, एंप्लीफायर, पानी की 10 टोटी, दाल 02 किलो, मसाला 05 किलो, तेल व साउंड बॉक्स की चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि बगल के कमरे में भी चोरी करने का प्रयास किया. चोरों ने उक्त कमरे का ताला तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन ताला नहीं टूटा. उन्होंने बताया कि पचास हजार रुपए मूल्य की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा की गयी है. घटना की सूचना विद्यालय के अध्यक्ष सह मुखिया उदय शंकर राम, वार्ड सदस्य अवधेश मुखिया, गरीब दास मंडल, शिवशंकर कुमार मंडल, शिव शंकर राम, विनोद सिंह, रोहित कुमार सिंह, जवाहर सिंह व अन्य लोगों को देने के उपरांत थाना में आवेदन दिया. इधर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया विद्यालय में चोरी की घटना को लेकर आवेदन मिली है जांच कर अग्रेषित कार्रवाई की जाएगी. —————- चोर हथियार के साथ गिरफ्तार फोटो:2- हथियार व चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार चोर व पदाधिकारी. फोटो:3- इनसेट में बरामद हथियार. भरगामा. भरगामा पुलिस ने थाना क्षेत्र के विद्यालय व कार्यालय में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शातिर चोर को देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, देशी शराब व चोरी के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाया है. भरगामा पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि थाना क्षेत्र के बैजूपट्टी वार्ड संख्या 04 निवासी शातिर चोर मो सलीम के पुत्र मो इसरुल के घर आसपास के विद्यालय व कार्यालय से चोरी किये हुये भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण छुपा कर रखा है. साथ हीं अवैध देशी शराब का निर्माण में संलिप्त है. सुचना मिलते हीं थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसआई संजय कुमार सिंह, एसआई रामाशीष राम, एएसआई प्रमोद नारायण सिंह व महिला व पुरुष सशस्त्र बल के साथ अभियुक्त के घर छापामारी कर शातिर चोर मो इसरुल के घर के छज्जे से पुराने सूटकेस से एक मास्केट के साइज का देशी कट्टा ,एक जिंदा कारतूस, एक स्प्रिंग वाला धारदार चाकू, एक धारदार तलवार,चोरी का एमप्लीफायर, एक सीपीयू,एक इनवर्टर, दो पीस कीबोर्ड, एक पीस माइक, तीन चार्जर, एक रिमोट, एक सीसीटीवी कैमरा बरामद किया. जबकि छापामारी के दौरान लगभग 500 लीटर अर्धनिर्मित देशी शराब का विनष्टीकरण किया गया. हलांकि सघन तलाशी के क्रम में पांच लीटर देशी चुलाई शराब बरामद करने में सफल रहे. वहीं थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कडी मशक्कत के बाद शातिर चोर मो इसरुल को खदेडकर गिरफ्तार कर लिया. इधर छापामारी को लेकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया गुप्त सुचना के आधार पर शातिर चोर मो इसरुल के घर छापामारी करते हुए भारी मात्रा में कच्चे शराब का विनष्टीकरण करते हुये पांच लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया. जबकि भारी मात्रा में देशी चुलाई शराब का विनष्टीकरण किया गया. घर तलाशी के दौरान अवैध हथियार, जिंदा कारतूस सहित भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किया गया.बताया शातिर चोर का अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. जल्द हीं अन्य मामले का उद्भेदन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें