एसएसबी ने चलाया स्वच्छता अभियान
फोटो:1- स्वच्छता अभियान चलाते एसएसबी के जवान फोटो:2-सफाई अभियान में एसएसबी का साथ देते स्कूली बच्चेप्रतिनिधि, अररिया सेवा, सुरक्षा, बंधुत्व की अवधारणा को सीमा सशस्त्र बल के जवानों ने मंगलवार को साकार किया. 28 वीं बटालियन अररिया के सहायक सेनानायक जय प्रकाश के नेतृत्व में जब 110 जवान हाथ में झाड़ू लिये सड़क पर उतरे, […]
फोटो:1- स्वच्छता अभियान चलाते एसएसबी के जवान फोटो:2-सफाई अभियान में एसएसबी का साथ देते स्कूली बच्चेप्रतिनिधि, अररिया सेवा, सुरक्षा, बंधुत्व की अवधारणा को सीमा सशस्त्र बल के जवानों ने मंगलवार को साकार किया. 28 वीं बटालियन अररिया के सहायक सेनानायक जय प्रकाश के नेतृत्व में जब 110 जवान हाथ में झाड़ू लिये सड़क पर उतरे, तो आसपास के लोग इसे देखने सड़क किनारे आ गये. एसएसबी कैंप के समीप मध्य विद्यालय जयप्रकाश नगर से अररिया बस पड़ाव तक सफाई अभियान चलाया गया. इस सफाई अभियान में केरला पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी हाथ बंटाया. मौके पर एसडीओ संजय कुमार, एसएसबी के चिकित्सक डॉ पीके झा भी मौजूद थे. इस दौरान रानीगंज-अररिया पथ के किनारे गंदगी, कचरा, जंगलों को साफ कर ट्रैक्टर पर लोड कर अन्यत्र फेंका गया. सफाई के साथ-साथ ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया गया.