व्यवसायी हत्याकांड की प्रखंड प्रमुख ने की निंदा
फारबिसगंज. मंगलवार को पूर्णिया में फारबिसगंज के युवा किराना व्यवसायी रोशन गुप्ता की अपराधियों द्वारा की गयी निर्मम हत्या की प्रखंड प्रमुख अशोक विश्वास ने गहरी निंदा की है. प्रमुख श्री विश्वास ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि यथा शीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी हो. प्रमुख श्री विश्वास ने कहा कि बिहार में पुन: […]
फारबिसगंज. मंगलवार को पूर्णिया में फारबिसगंज के युवा किराना व्यवसायी रोशन गुप्ता की अपराधियों द्वारा की गयी निर्मम हत्या की प्रखंड प्रमुख अशोक विश्वास ने गहरी निंदा की है. प्रमुख श्री विश्वास ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि यथा शीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी हो. प्रमुख श्री विश्वास ने कहा कि बिहार में पुन: जंगलराज वाली स्थिति कायम होती दिख रही है. अपराधी सिर चढ़ कर अपराध कर रहा है. पुलिस प्रशासन बौनी पड़ी है. उन्होंने कहा कि बिहार में इस सरकार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. उन्होंने पीडि़त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है.