छह दिसंबर को पटना पहुंचने का किया आह्वान

फोटो:9- बैठक में उपस्थित टोला सेवक व तालीमी मरकज के स्वयंसेवक टोला सेवकों के प्रमंडलीय बैठक में लिया निर्णयप्रतिनिधि, अररियाआगामी छह दिसंबर को पटना के गांधी मैदान में टोला सेवक, तालीमी मरकज के शिक्षा स्वयंसेवी व विकास मित्रों की होने वाली एक दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर प्रमंडलीय स्तर की एक बैठक महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 9:02 PM

फोटो:9- बैठक में उपस्थित टोला सेवक व तालीमी मरकज के स्वयंसेवक टोला सेवकों के प्रमंडलीय बैठक में लिया निर्णयप्रतिनिधि, अररियाआगामी छह दिसंबर को पटना के गांधी मैदान में टोला सेवक, तालीमी मरकज के शिक्षा स्वयंसेवी व विकास मित्रों की होने वाली एक दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर प्रमंडलीय स्तर की एक बैठक महिला महाविद्यालय अररिया में बुधवार को आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवानंद ऋषिदेव ने की. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार राम, प्रदेश संयोजक ब्रह्मानंद दास, मधेपुरा जिलाध्यक्ष जय कृष्ण सरदार, उपाध्यक्ष संजय कुमार ऋषिदेव, सहरसा जिलाध्यक्ष हरि कृष्ण सादा, पूर्णिया जिलाध्यक्ष मानिक चंद ऋषिदेव, किशनगंज के जिलाध्यक्ष खोखा सदा सहित अररिया जिला सहित अन्य जिले के प्रखंड अध्यक्ष व सचिव उपस्थित थे. बैठक में सभी टोला सेवक, तालीमी मरकज के शिक्षा स्वयंसेवक व विकास मित्रों को अधिक से अधिक संख्या में आगामी छह दिसंबर को पटना पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया. प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार राय ने बताया कि उनकी एक सूत्री मांग है कि सभी टोला सेवक, शिक्षा स्वयं सेवकों की नियुक्ति के नियमित करण करते हुए शिक्षक का दर्जा दिया जाय तथा जिस विद्यालय में वे पूर्व से कार्यरत है. वहां पर उन्हें समायोजन कर शिक्षक के रूप में पदस्थापित किया जाय. बैठक में टोला सेवक के संघ जिलाध्यक्ष शिवानंद ऋषिदेव, तालीमी मरकज के जिलाध्यक्ष मो गालिब, सचिव मो माजीद, टोला सेवक संघ के सचिव श्याम सरदार, प्रवक्ता राजेश कुमार, नंद किशोर रजक, जर्नादन, संजय कुमार ऋषिदेव, प्रमोद कुमार, संतोष ऋषिदेव, विपिन कुमार, हरिनंदन ऋषिदेव सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version