छात्रवृत्ति राशि नहीं मिलने पर छात्रों ने किया प्रदर्शन

फोटो:1-समाहरणालय परिसर में प्रदर्शन करते छात्र-छात्राएं प्रतिनिधि,अररियाछात्रवृत्ति राशि का उठाव कर छात्रों के बीच वितरित नहीं करने के विरोध में उमवि कोशकीपुर के छात्र-छात्राओं ने समाहरणालय पहुंच कर प्रदर्शन किया व प्रधानाध्यापक को हटाने की मांग की. मौके पर विशिस की सचिव गुलनार ने विशिस के अन्य सदस्यों द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन जिलाधिकारी को सौंपा. आवेदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 6:02 PM

फोटो:1-समाहरणालय परिसर में प्रदर्शन करते छात्र-छात्राएं प्रतिनिधि,अररियाछात्रवृत्ति राशि का उठाव कर छात्रों के बीच वितरित नहीं करने के विरोध में उमवि कोशकीपुर के छात्र-छात्राओं ने समाहरणालय पहुंच कर प्रदर्शन किया व प्रधानाध्यापक को हटाने की मांग की. मौके पर विशिस की सचिव गुलनार ने विशिस के अन्य सदस्यों द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन जिलाधिकारी को सौंपा. आवेदन में आरोप लगाया गया है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो सालिक ने उनके समक्ष ही छात्रवृत्ति की राशि का उठाव किया, लेकिन छात्रों के बीच वितरित नहीं किया. वे आज कल करते-करते टाल मटोल करते रहे. इसके बाद प्रधानाध्यापक, शिक्षक हसैन नूर व अभिभावकों के साथ बैठक की गयी. इसमें प्रधानाध्यापक ने आश्वस्त किया कि 17 नवंबर को राशि का वितरण कर दिया जायेगा, लेकिन प्रधानाध्यापक व शिक्षक की मिलीभगत से अब तक इसका वितरण नहीं किया गया है. बताया गया कि उक्त प्रधानाध्यापक को पूर्व में भी तत्कालीन डीइओ ने निलंबित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. विशिस के सचिव सहित छात्र-छात्राओं ने शिक्षक हसैन नूर को भी विद्यालय से हटाने की मांग की है. आवेदन देकर लौटने के क्रम में छात्र-छात्रा, विशिस के सचिव व सदस्यों ने डीइओ कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया. डीइओ सत्येंद्र सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रानीगंज के बीइओ तथा बीआरपी को जांच करने का निर्देश दिया. उन्होंने अररिया बीइओ विजय कुमार सिंह व बीआरपी राम प्रताप वर्मा को कार्यालय में बुला कर फटकार लगायी और कहा कि वे सही तरीके से विद्यालयों का अनुश्रवण करें. डीइओ ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version